
New Delhi: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सोमवार को सर्जरी होगी. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अस्पताल से तस्वीर साझा की और लोगों से दुआ देने को कहा है. लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में होगा. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ही पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं. बीते माह ही रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव की किडनी मैच हो गई थी.
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने अहमदाबाद के स्कूल में डाला वोट, दूसरे चरण की वोटिंग जारी
Ready to rock and roll ✌️
Wish me a good luck 🤞 pic.twitter.com/R5AOmFMW0E— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 5, 2022
आरजेडी मुखिया लालू लंबे समय से कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी भी है. लालू प्रसाद यादव जुलाई महीने में पटना के अपने घर पर गिर गए थे जिससे उन्हें काफ़ी चोट आई थी. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. किडनी मैच होने पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया था, “जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज़ दी. जो मेरे सब कुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा-सा भी योगदान दे पाती हूँ, तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान माता-पिता होते हैं, इनकी पूजा और सेवा हर बच्चे का फ़र्ज़ है.” आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के नौ बच्चे हैं और रोहिणी आचार्य उनकी दूसरे नंबर की बेटी हैं.