
New Delhi: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) मुखिया लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल हो गया है. लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अस्पताल से ऑपरेशन के बाद का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने बताया है कि अब लालू प्रसाद यादव को आईसीयू में शिफ़्ट कर दिया गया है. डोनर रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव दोनों ही स्वस्थ हैं. लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में हुआ है. उन्हें किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. बीते माह ही लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी मैच हो गई थी. आरजेडी मुखिया लालू लंबे समय से कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी भी है.
पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। pic.twitter.com/JR4f3XRCn2
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2022
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड हाईकोर्ट मिली बड़ी राहत, पीड़क कार्रवाई पर रोक, 16 जनवरी को अगली सुनवाई