
Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की ओर से उनके अधिवक्ता ने झारखंड हाइकोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है. लालू प्रसाद की जमानत के सिलसिले में पिछली सुनवाइयों में कोर्ट ने लालू प्रसाद के जेल में सजा काटने की अवधि की बारे में पूछा था. सोमवार को हाइकोर्ट में दाखिल जवाब में लालू प्रसाद की ओर से कहा गया है कि वे दुमका कोषागार से जुड़े मामले में जेल में अब तक 42 माह 23 दिन बिता चुके हैं. यह कुल सजा की आधी अवधि है. ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. इसमें अनुरोध किया गया है कि लालू प्रसाद कई बीमारियों से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाये.
इसे भी पढ़ें – लालू की बेटी ने छेड़ी लड़ाई, राष्ट्रपति को पत्र लिख कर मांगी रिहाई
लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने जानकारी दी है कि लालू प्रसाद की ओर से हाइकोर्ट में आग्रह किया गया है कि उनकी जमानत के मुद्दे पर जल्द सुनवाई की जाये. बता दें कि दुमका कोषागार मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को 7 साल की सजा सुनायी थी. लालू प्रसाद को अगर इस मामले में जमानत मिल जाती है तो जेल से बाहर आ जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – JEE MAIN के स्कोर से इंडियन नेवी में बन सकते हैं स्थायी अफसर, 26 पदों के लिए मौका