
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय से लखीसराय के मानपुर गांव निवासी प्रहलाद कुमार का बैग चोरी हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच की है. इस संबंध में प्रह्लाद ने जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रहलाद प्रतीक्षालय में आराम कर रहा था. इसी बीच उसकी आंख लग गई. इसी का फायदा उठाते हुए एक चोर उसका बैग ले उड़ा. बैग में पांच हजार नकद के अलावा अन्य कागजात मौजूद थे. इधर टाटानगर आरपीएफ ने प्लेटफार्म नंबर एक पर एक नाबालिग युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. नाबालिग आरपीएफ को देखकर भाग रहा था. आरपीएफ ने उसके पास से एक महिला का पर्स बरामद किया. पर्स की जांच करने पर उसमे से नकद और कागजात बरामद किया गया. पूछताछ करने पर नाबालिग ने आरपीएफ को बताया कि वह बैग चोरी का है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ ने उसे जीआरपी को सौंप दिया. शनिवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : साढ़ू की हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास