
Ranchi: तीसरे और चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिये 198 आरक्षी को एएसआई में प्रोन्नित दी गयी है. रांची जिले में पदस्थापित सिपाही को एएसआई में प्रोन्नति दिया गया है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की कमी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह प्रोन्नति अस्थाई होगी, चुनाव तक के लिए ही प्रभावी होगा. इस बाबत एसएसपी ने बीते सोमवार को आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे से हटाए गए कमिश्नर की रिपोर्ट में दावा: मस्जिद में देवी-देवता और मंदिर के अवशेष मिले
एसएसपी ने सिपाही को प्रोन्नति के लिए जो आदेश जारी किया है, उसमें बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 तृतीय एवं चतुर्थ चरण के अवसर पर विधि व्यवस्था और ड्यूटी संधारण के लिये पुलिस पदाधिकारी की कमी को देखते हुए पंचायत चुनाव की प्रकिया की अवधि तक रांची जिला बल में पदस्थापित साक्षर आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से एएसआई कोटी में एडहॉक प्रोन्नति दी जाती है. पंचायत चुनाव प्रकिया समाप्ति के पश्चात यह आदेश स्वतः निरस्त हो जायेगा. तथा सभी प्रोन्नत आरक्षी अपने मूल पद पर प्रत्यावर्तित हो जाएंगे. साथ ही संबंधित कर्मी आर्थिक लाभ का दावा नही करेगे. रांची पुलिस के इस कदम से पंचायत चुनाव में पुलिस अधिकारियों की कमी दूर की जा सकेगी.


इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन लीज मामला: कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर मांगा समय, 23 मई को अगली सुनवाई



