
Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय टीम ने करीम सिटी कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में जामिया मिलिया इस्लामिया, केंद्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. डॉ. आफताब आलम की अध्यक्षता में केयू के वित्त अधिकारी डॉ. पीके पाणि, विश्विद्यालय के पीजी वाणिज्य विभाग के डॉ. दीपक कुमार मित्रा शामिल थे. विश्विद्यालय के टीम ने कॉलेज के शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ भविष्य की शैक्षणिक योजना के बारे में संकाय सदस्यों के साथ बातचीत की. साथ ही पुस्तकालय, परीक्षा विभाग, आईक्यूएसी का भी दौरा किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने विश्वविद्यालय टीम से कॉलेज के पीजी वाणिज्य विभाग 100 सीटों से 150 सीट बढ़ाने की मांग की. वर्तमान में पीजी वाणिज्य विभाग में 100 सीटें हैं. निरीक्षण के दौरान विश्विद्यालय की टीम के सदस्यों ने पीजी वाणिज्य विभाग की प्रगति की सराहना की.
ये थे मौजूद
मौके पर कॉलेज के डॉ आफताब आलम अंसारी, एचओडी, डॉ. एमएम नज़री, डॉ जी. विजयलक्ष्मी, डॉ एसके अनवर अली, डॉ सैयद जाहिदा परवेज, डॉ रश्मि अख्तर, डॉ आफताब आलम, राशिद इकबाल आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें-पटाखा दुकानदारों ने एसडीओ से की टेंट वाले की शिकायत, 7 हजार मांगने का लगाया आरोप



