
Ranchi: झारखंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. भक्तगण अपने अपने घरों में ही रहकर इसका आनंद ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका के मद्देनजर सभी अनुशासित तरीके से कृष्ण की कथाओं, लीलाओं का लुत्फ उठाने में जुटे हैं. सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बादल सहित अन्य नेताओं ने सबों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. हेमंत सोरेन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशभर के लोगों और झारखण्डवासियों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए सबों के स्वस्थ, सकुशल और सुखी रहने की कामना की है.
इसे भी पढ़ेंःबड़ी कार्रवाईः पीएम आवास (शहरी) के कार्य में लापरवाही, आठ नगर प्रबंधक सहित दर्जन भर अफसर बर्खास्त
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जन्माष्टमी के पावन दिवस को अत्यंत शुभ दिन बताया है. कहा है कि सोमवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ है. सबों को शुभकामनाएं, बधाइयां, मुबारकबाद. बादल ने भी श्री श्रीकृष्ण के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. कहा है कि भगवान का जीवन हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश देता है. आइए, हम सब उनके आदर्शों व कर्मयोग के उपदेश को आत्मसात करने का संकल्प लें.

