
Kolkata: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने गुरुवार को डाउन शताब्दी एक्सप्रेस से दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से 7.3 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. सोने की कीमत 2.84 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को डीआरआइ के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 12042 डाउन शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए सोने की तस्करी की सूचना मिली थी. गुरुवार को डीआरआइ की टीम ने उक्त ट्रेन में दोनों तस्करों को दबोचा.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रगान ने हमें रखा है एकजुट : ममता
कोलकाता के रहनेवाले हैं दोनों तस्कर
तस्करों की पहचान कुंदन कुमार साव और सोलू कुमार शर्मा के तौर पर हुई है. दोनों ही कोलकाता के कार्ल मार्क्स सारणी के निवासी हैं.
इन्हें न्यू फरक्का स्टेशन पर उतारा गया. इनके पास से सोने के 44 बिस्कुट बरामद किये गये हैं. प्रत्येक का वजन 166 ग्राम है और इसका कुल वजन 7 किलो 304 ग्राम है.
प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि इस सोने को म्यांमार से तस्करी कर लाया गया था और ये कोलकाता में किसी तीसरे शख्स के पास इसकी डिलिवरी करने जा रहे थे.
इनसे पूछताछ कर उस तीसरे व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस वर्ष अब तक पूर्वी भारत में डीआरआइ की टीम ने कुल 244 किलो सोना जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रणब मुखर्जी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत