
Kolkata : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को 5.4 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो पूर्वोत्तर भारत के हैं. इनकी पहचान मणिपुर के लीलोंग थाना क्षेत्र के आमिर खान (27) , असम के कामरूप जिला अंतर्गत अलीपुर गांव के काजू दीवान (51) और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चौकचौकी गांव के पसमुद्दीन (54) के तौर पर हुई है.
इसे भी पढ़ेंः टैब विवाद में 31 हजार स्कूलों में काम बंद, शिक्षा परियोजना और शिक्षा विभाग ने उलझाया मामला
यह जानकारी एसटीएफ उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि तीनों को चोबागा कैनल साइड रोड पर दबोचा गया. इनके पास से 1.070 किलोग्राम हेरोइन और 13.599 किलो याबा टेबलेट बरामद किये गये. कुल एक लाख 20 हजार याबा टेबलेट हैं. हेरोइन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है जबकि बरामद किये गये याबा टेबलेट की कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये है. इस तरह से इस मादक पदार्थ की कुल कीमत 5.4 करोड़ रुपये आंकी गयी है.



इसे भी पढ़ेंः झारखंड बीजेपी को है मजबूत नेतृत्व की दरकार, पार्टी किस नेता को थमायेगी कमान ?


