
Kolkata: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन दुकानों पर मिलने वाले दो रुपये प्रति किलो चावल को पश्चिम बंगाल सरकार और अधिक सस्ता करने जा रही है.

राज्य खाद्य विभाग की ओर से शुक्रवार को इस बारे में जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि राज्य के लगभग 8 करोड़ लोगों को पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत 2 रुपये प्रति किलो चावल मिलता है.

इसे भी पढ़ें – बहुचर्चित IPS राजीव कुमार को ममता सरकार में मिली बड़ी जिम्मेवारी, आइटी विभाग के बने प्रधान सचिव
एक रुपये कीमत कम करने पर विचार
अब सरकार कीमत को 1 रुपया कम करने की सोच रही है. प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सचिवालय भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही उपभोक्ताओं को सिर्फ 1 रुपये में 1 किलो चावल मिलेगा.
इसे लागू करने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. वर्तमान में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं के लिए, बंगाल सरकार चावल पर 1 रुपये प्रतिकिलो की दर से अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करती है.
उपभोक्ताओं के लिए रियायती चावल और दालें मुहैया कराने के लिए खाद्य साथी योजना के तहत, राज्य सरकार अपने कोष से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती है.
इसे भी पढ़ें – #Yashwant_Sinha ने कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग में सिर्फ दो लोग, दुर्योधन और दुशासन, इशारा किसकी ओर!