
Kolkata: सारदा चिटफंड समूह के वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ दत्त से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने बुधवार शाम पूछताछ की.
सुबह के समय उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था. शाम 4:30 बजे वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित सीबीआइ के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे तो उनसे पूछताछ की शुरुआत की गयी.
इसे भी पढ़ें – अगर कोई बेईमानों का खास है, तो वह रघुवर दास हैः आरपीएन सिंह

जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि सोमनाथ दत्त का बयान रिकॉर्ड किया गया है. दरअसल सारदा समूह के मालिक गौतम कुंडू से जेल में हुई पूछताछ के बाद यह पता चला है कि कंपनी के कई कारोबारी फैसले सोमनाथ लिया करते थे.


उसमें नेताओं को रुपये देना, फिल्मी अभिनेताओं को प्रचार-प्रसार के लिए साइन करना, बड़े-बड़े कार्यक्रमों को फाइनेंस करने से लेकर बाजार से रुपये उठाने और उसे निवेश करने के मामले में भी सोमनाथ फैसले लिया करते थे.
उनसे इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से पूछताछ की गयी है.
इसे भी पढ़ें – #Congresss की जन आक्रोश रैली में दिखी नेताओं के बीच अंतर्कलह, सुबोधकांत को मनाते दिखे आरपीएन