
Chaibasa : झारखंड स्टेट गोल्ड कप राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक गोमो में आयोजित हो रहा है जिसके लिए पूर्वी सिंहभूम पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां के कबड्डी टीम लेकर कोल्हान प्रभारी श्यामल दास एवं राष्ट्रीय कोच अनु पूर्ति के नेतृत्व में 10 नवंबर को गोमो के लिए रवाना होंगे. बालक वर्ग में कृष्णा बारी, राहुल गोप, लखींद्र गणेश, भान सिंह, दिशु, सुजीत मोहाली, विकास मछुआ, दशरथ कुमार गोप, बुधराम देवाशीष, अशोक सिरका, और बालिका वर्ग में सरस्वती सकीना, कंचन लागुरी, सीमा कुमारी, स्मिता सुखमारो, निकिता बारी, जयंती देवगन, तुलसी बांद्रा, हीरामणि ललिता, कंचन एवं टीम मैनेजर के लिए राजेश कुमार शामिल है. जिला स्कूल का प्रिंसिपल बसंत महतो खेल प्रभारी प्रदीप कुमार ने शुभकामनाएं दी.
