
Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के अर्थशास्त्र विभाग एवं पीजी वाणिज्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को “अनुसंधान रिपोर्ट की अनिवार्यता” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर पीजी वाणिज्य विभाग के पूर्व प्रमुख व संकाय के प्रोफेसर डीके मित्रा का व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया.
छात्राओं को शोध की बारिकियों से कराया अवगत
प्रोफेसर डीके मित्रा ने इस सत्र के माध्यम से शोध के अर्थ, शोध प्रस्ताव लिखने, शोध समस्या की पहचान, साहित्य समीक्षा, परिकल्पना लेखन, स्नातकोत्तर के निबंध की अनुक्रमण आदि पर बहुत ही सरलतापूर्वक तथा स्पष्टता के साथ चर्चा की. इस सत्र की छात्रों ने बहुत सराहना की. साथ ही कुछ छात्रों ने इस सत्र के लिए अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की. इससे पूर्व सत्र की शुरुआत विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुहिता चटर्जी के स्वागत नोट से हुआ. जिन्होंने छात्रों को विषय से परिचित कराया और वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया. वहीं सत्र का समापन भी डॉ. सुहिता चटर्जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.


ये भी पढ़ें- Kolhan University : सितंबर में होगा छात्र संघ चुनाव, चार नये डिग्री कॉलेज भी होंगे शामिल

