
Jamshedpur : कोल्हान यूनिवर्सिटी ने सत्र 2019 से 2021 के पीजी के अंतिम ईयर के छात्रों का रिजल्ट सोमवार को जारी किया. कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ पीके पानी ने बताया कि इस बार का ओवरऑल रिजल्ट 84 प्रतिशत रहा. अच्छा रिजल्ट है. साथ ही कोल्हान यूनिवर्सिटी अंतर्गत पड़ने वाले सभी कॉलेजों को मिलाकर 6,027 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 5,082 छात्रों को सफलता मिली है. आर्ट्स में 4,126 छात्र-छात्राएं शामिल थे. इसमें 3,549 पास हुए. कॉमर्स में 1,160 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें कुल 1,053 पास हुए. इसी तरह से साइंस में 741 ने परीक्षा दिया था. इसमें 480 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ें- 38वीं सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिताः झारखंड टीम बनी ओवरऑल चैंपियन