
Chaibasa : तांतनगर प्रखंड के सिदमा गांव के टोला बारूसाई की 20 वर्षीय मोती कुंकल के हत्या मामले को लेकर बारूसाई गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोकचो ओपी का घेराव किया. इस दौरान थाना प्रभारी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जेल भेजने की मांग की गई.
सास-ससुर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
घटना के बाद मायका पक्ष की ओर से सास मुन्नी जोस्पिन पूर्ति और ससुर जेम्स पूर्ति मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. मायका पक्ष को जब घटना की जानकारी मिली थी तब शव फंदे पर लटका हुआ था. इसकी जानकारी भी ससुराल पक्ष की ओर से नहीं दी गई थी.


हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप




मायका पक्ष की ओर से पूरे मामले में मोती कुंकल की हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया गया है. मामले में मोती कुंकल का पति विंसेंट पूर्ति फिलहाल जेल में है. अब सास-ससुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग मायका पक्ष की ओर से की जा रही है. ज्ञापन की प्रतिलिपि डीजीपी, डीआइजी और एसपी को भी सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें- ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन को ट्रैक्टर ने कुचला, हालत गंभीर