
Koderma : जिले के जयनगर प्रखंड के शर्माटांड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दो सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया.
जिसमें इरगोबाद से योगियाटील्हा और पहरीडीह से चंदवारा रोड मार्ग के लिए लगभग दो करोड़ बारह लाख रुपए की मरम्मती कार्य का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने किया.
इसे भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट की जीएसटी को लेकर अहम टिप्पणी, कोर्ट ने कहा-मकसद से भटका जीएसटी


विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि जयनगर प्रखंड का यह मुख्य सड़क है. आने वाले दिनों में इस सड़क को पीडब्ल्यूडी में परिवर्तन कराया जाएगा. उन्होंने कहा जयनगर प्रखंड ही नहीं बरकट्ठा विधानसभा का विकास करना हमारा लक्ष्य है.


शिलान्यास कार्यक्रम को जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, चेहाल पंचायत मुखिया अंजू देवी, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष रामदेव मोदी, पंसस सुरेश यादव, पूर्व मुखिया श्याम सुंदर यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना संकट: सिमडेगा, दुमका और रांची के आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में बच्चे हुए संक्रमित, विभाग ने लिया संज्ञान