
Koderma : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाया है. रविवार को सुबह से ही लॉकडाउन का असर दिखने लगा. शहर की प्रमुख सड़कों की दुकानें बंद रही. जबकि गली-मुहल्लों की दुकानें भी कमोवेश बंद ही रहें.
इसे भी पढ़ें :देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, तेजस्वी के आह्वान पर महंगाई का विरोध शुरू
कोडरमा जिला मुख्यालय के पास कुछ दुकानों के खुले रहने की शिकायत पर प्रशासन ने बंद करा दिया. वहीं रविवार को लॉकडाउन की वजह से वाहनों का आवागमन बिल्कुल कम रहा. जबकि लॉकडाउन के चलते लोग घर से बाहर अनावश्यक नहीं निकले. इसलिए सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी है, जो वाहन सवारों को रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछ रहे हैं.
बिना कारण निकलने वालों से पुलिस ने जुर्माना भी वसूला. इधर, शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती दल घूम-घूमकर निगरानी रख रही थी, कि कहीं लोगों की भीड़ तो नहीं लग रही.
इसे भी पढ़ें :तीसरी लहर : टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन से ही थम सकती है कोरोना की थर्ड वेब