
Koderma : शुक्रवार को कोडरमा थाना अंतर्गत नौवां माइल के पास छड़ लोड ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की दब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान रूपेश कुमार (उम्र 20 वर्ष, मोकामा बिहार) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार ट्रेलर में दुर्गापुर से छड लोड करके पटना की तरफ जाने के दौरान कोडरमा घाटी नौवां माइल के पास अचानक ब्रेक फेल हो जाने से ट्रेलर पलट गया और चालक उसमें दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.