
Koderma : जिले के वन क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन का कार्य वर्षों से किया जा रहा है. वन विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर रेंजर रामबाबू कुमार और कोडरमा पुलिस के द्वारा वन विभाग की टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र जंगल के बुलाघाट में अवैध माइका खनन को लेकर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध खनन में लगे एक जेसीबी, मोटरसाइकिल व कंप्रेसर मशीन, ट्रेक्टर आदि जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार के ब्राह्मण नेता ने पूर्व सीएम मांझी का सिर काट कर लाने पर घोषित किया 21 लाख इनाम


पूछे जाने पर वन पाल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भुलाघाट स्थित पैरी माइंस में छापेमारी कर अवैध खनन में लगे जेसीबी मशीन, मोटरसाइकिल और कंप्रेसर मशीन जब्त किया गया है.


अवैध खनन में शामिल मुकेश सिंह, पिता शंकर सिंह, पप्पू मियां, जलवाबाद, मुरारी यादव, मनोज यादव पिता वासुदेव यादव दोनों भाई चंद्रोडीह, सोनू भुईयां पिता राजकुमार भुईयां मेघातरी और विकास साव उर्फ विक्की साव नगरखारा सहित दर्जनों लोगों पर वन अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand News : भवन निर्माण विभाग के 21 Junior Engineers का तबादला