
Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास से गश्ती के दौरान पीसीआर पुलिस के द्वारा 407 वाहन पर लोड अवैध ढिबरा को जप्त किया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को 407 वाहन जब्त किया गया. वाहन में लगभग 4 टन ढिबरा लोड था जिसकी कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है. बताते चलें कि तिलैया थाना के सहयोग से 407 वाहन को जब्त कर वन विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें धनबाद के गोविंदपुर में 12.56 एकड़ में विकसित होगा अंतर्राज्यीय बस पड़ाव, आदेश जारी