
Koderma : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के खांडी पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक उमाशंकर अकेला (बरही विधानसभा) मुख्य अतिथि व उपायुक्त आदित्य रंजन विशिष्ठ अतिथि के रुप में शामिल हुए.
मौके पर विधायक एवं उपायुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि जल संरक्षण एवं पर्यावरण के सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरुरी है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद केजज की मौत हत्या है? सीसीटीवी फुटेज से लगता है कि उन्हें ऑटो ने जानबूझकर मारी थी टक्कर ! देखें वीडियो


उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिले में पानी रोको, पौधा रोपो अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण करना है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी के पानी की समस्या का सामना करना न पड़े.




मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, प्रखंड प्रमुख लीलावती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव, अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल, स्थानीय मुखिया किरण देवी, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मनरेगा बीपीओ राकेश रंजन, सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष द्वारका प्रसाद राणा, पंचायत प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव,पंचायत सचिव आनंद यादव, रोजगार सेवक इरफान उल हक समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :MDM वर्कर्स को 500 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की गयी थी, सात माह से मानदेय भी नहीं मिला