
Koderma : मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा ने पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने एवं वन पर्यावरण मंत्रालय एवं सरकार के द्वारा 1 जुलाई से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील को लेकर समारोह आयोजित किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष रामधन यादव उपस्थित हुए. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आयुष पोद्दार और सचिव पीयूष शहर ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है.
जिप अध्यक्ष सहित मंच से सदस्यों ने पहला पाठ कर जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर मंच के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व सचिव संजय जैन ठोल्या, संयोजक अरविंद चौधरी, मुरली मोदी, संदीप हिसारिया, अंकित जैन, संजय जैन आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:बिहार प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों का तबादला

