
Koderma: कोडरमा जिले में पंचायत चुनाव में मतों की गिनती का परिणाम आना शुरू हो गया है. अख्तर अंसारी जानपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य व मंसूर अली मुखिया बने हैं. मनसूर अली को 553 वोट जबकि दूसरे स्थान पर रहे मथुरा राणा को 523 वोट मिले. वहीं ढाब पंचायत से बैजू तूरी की मुखिया उम्मीदवार के रूप में जीत हुई.
सतगांवा प्रखंड के मीरगंज पंचायत से मंटू चौधरी नये मुखिया बने. इधर पारहो पंचायत के वार्ड न. 02 से रालाउद्दीन मियां, पारहो पंचायत के वार्ड न. 05 से बुल्लु कुमार, पारहो पंचायत के वार्ड न. 04 से ममता कुमारी, पारहो पंचायत के वार्ड न. 07 से मधु कुमारी, पारहो पंचायत के वार्ड न. 08 से सहनाज खातून, पारहो पंचायत के वार्ड न. 09 से कुमारी रीना सिंह, पारहो पंचायत के वार्ड न. 10 से रीता देवी निर्वाचित हुए. ढाब पंचायत के वार्ड न. 05 से शाशि कुमार, वार्ड न. 06 से सोनी देवी निर्वाचित हुए. बंगाखलार पंचायत के वार्ड न. 06 से कमली देवी, जानपुर पंचायत के वार्ड न. 01 से सायदुनिशा खातून, वार्ड न. 04 से रोकशाना प्रवीण, वार्ड न. 05 से गुलाम रसुल निर्वाचित हुए हैं. वहीं डगरनवा पंचायत से शोभा देवी और देवीपुर से बेदू साव मुखिया निर्वाचित घोषित हुए हैं.



इसे भी पढ़ें: RIMS: नेफ्रोलॉजी से लेकर न्यूरोलॉजी समेत कई विभागों को मिले 46 डॉक्टर, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज


