
Koderma : जिले के नवलशाही देवीपुर मार्ग पर गुरुवार की सुबह चमारो क्रेशर मंडी के पास हाइवा के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कैला उर्फ कैलाश साव (उम्र लगभग 65 वर्ष पिता स्व द्वारिका साव, ग्राम बच्छेडीह, थाना नवलशाही) के रूप मे हुई है. मिली जानकारी के अनुसार डस्ट खाली कर हाईवा पीछे करने के दौरान गुजर रहे साइकिल सवार मजदूर को अपने चपेट में ले लिया जो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा निजी क्लिनिक पुरनाडीह भेजा गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की खराब स्थिति देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. परन्तु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर नवलशाही थाना के एएसआई कृष्णा राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए नवलशाही थाना परिसर मे जब्त कर रखा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: भारत आज से जी-20 समूह का अध्यक्ष, रोशन होंगे वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स