
Koderma : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के कर्मा निवासी अमित राम की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.
कर्मा निवासी आरोपी कारु राम, सुधीर राम व छोटू राम को को मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तरुण कुमार की अदालत ने दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई.
इसे भी पढ़ें :फर्जी सदस्य बन कर डाल रहा था गरीबों के राशन पर डाका, हुई कार्रवाई
साथ ही तीनों आरोपी पर 10-10 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया. जुर्माना नहीं दिए जाने पर आरोपियों को 1-1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. उक्त मामला 10.9.2018 का है.
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने एवं अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करने के उपरांत तीनों अभियुक्तों को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर कर जुर्माना लगाया.
इसे भी पढ़ें :झारखंड : अवर उत्पाद निरीक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया से साक्षात्कार हटा, ऊंचाई की सीमा भी घटी