
Koderma : जिले के डोमचांच थाना के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रकाश सिंह (उम्र 40 वर्ष पिता देव नारायण सिंह, ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना नवलसाही, जिला कोडरमा) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार डोमचांच से अपने घर लक्ष्मीपुर जाने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार को 12 चक्का ट्रक वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया.
घटना के बाद थोड़ी देर तक सड़क जाम कर दिया गया. मौके पर डोमचांच पुलिस अब्दुल्ला खान अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:करोड़पति ठेकेदार डकार रहा था गरीबों का अनाज, अब इतना भरना पड़ेगा जुर्माना


