
Koderma: कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार मध्य रात्रि गिट्टी लदे वाहन को जब्त किया. वाहन में गुप्त तरीके से अवैध शराब ले जायी जा रही थी. इस बाबत एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने सोमवार को कोडरमा थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोडरमा थाना के सअनि दिनेश मुर्मु को रविवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या जेएच 12बी 4741 पर अवैध अंग्रेजी शराब लोडकर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बागीटाड चेकपोस्ट के पास वाहन चैकिंग लगायी गयी.
रात्रि दस बजे ट्रक को बिहार की ओर जाता हुआ दिखायी दिया. पुलिस को देखकर चालक ट्रक लेकर कोडरमा घाटी की ओर भागने लगा. ताराघाटी के पास जाकर ट्रक खड़ा कर चालक अंधेरा का लाभ उठा कर भाग गया. ट्रक को चेक करने पर तिरपाल से ढंकी अवैध अंग्रेजी शराब पायी गयी.
जिसमें इबनिंग मोमेंट प्रीमीयम 12 पेटी, फोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ था. वहीं व्हिस्की 9 पेटी जिसमें 108 पीस, किंगफिशर बीयर 118 पेटी है. एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक के चालक एवं मालिक को अभियुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : ड्राइविंग लाइसेंस बनानेवालों के लिए टाइम स्लॉट बुकिंग बनी समस्या, परेशान हैं आवेदक