
Koderma : कोडरमा में इन दिनों ढिबरा के अवैध उत्खनन व कारोबार पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना रखा है. जिला खनन टास्क फोर्स ने पिछले दिनों लगभग 10 से भी ज्यादा डबरा फैक्ट्रियों को सील किया था. हालांकि बाद में उन्हें खोल भी दिया गया जिस पर सवाल भी उठे.
अब ढिबरा कारोबारियों ने इसके उत्खनन और भंडारण के लिए जंगल को अपना अड्डा बन लिया है. इसकी भनक लगने के बाद कोडरमा वन विभाग की टीम अवैध उत्खनन रोकने के लिए कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई के गभरिया जंगल में छापेमारी करने पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें: BIG NEWS : कोरोना के कारण अगर की आत्महत्या तो भी मिलेगा परिजनों को मुआवजा


जंगल में अवैध उत्खनन से जुड़े लोगों को इसकी भनक लगी और वन विभाग के छापेमारी दल पर करीब 150 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस लोगों ने हमला कर दिया, जिससे छह वनरक्षी घायल हो गए.


घायल वनरक्षियों ने बताया कि हमलावरों की संख्या बल ज्यादा होने के कारण वे लोग किसी प्रकार अपनी जान बचाते हुए कोडरमा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
बीती रात की घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में गुरुवार को कोडरमा थाना में कांड संख्या 170/21 दर्ज किया गया है. इसमें मनोज मोदी पिता स्वर्गीय विजय मोदी ग्राम लोकाई के अलावा 100 से 125 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है.