
Koderma : नये साल के पहले दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष है. तिलैया थाना अंतर्गत लालमन दिग्थु के समीप हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल हो गये. घायलों में मडुआटांड़ निवासी मुकुल शर्मा और हर्षित पांडेय व एक अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में धोनी के पुराने मकान के पास धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचे चार सवार
तीन घायलों को भेजा गया रिम्स
वहीं, कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवामाइल घाटी में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया. इसके अलावा तिलैया डैम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने से एक अन्य युवक घायल हो गया. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर हो जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा: महेंद्र चौधरी हत्याकांड, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार
समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा
इधर, समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण घायलों के परिजनों ने सदर अस्पताल में रात में हंगामा भी किया. हंगामे की सूचना पाकर थाना प्रभारी द्वारिका राम सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत किया. एंबुलेंस पहुंचते ही घायलों को रिम्स भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- झरने से फिसलकर 40 फीट नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो