
Koderma : पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में बागीटांड चेक नाका से मंगलवार को एक बोलेरो से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :डेंटल कालेज तो खुल गया, लेकिन कब बनेगा 30 रुपये में दांत?
थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रजहत थाना अकबरपुर नवादा बिहार निवासी 27 वर्षीय चुन्नू कुरैशी, मो अरमान उर्फ कालिया, मो इम्तियाज उर्फ बुधन और ग्राम छोटकी अमवा थाना अकबरपुर नवादा, के मो. अरमान के द्वारा 5 बोरों में करीब 2 क्विंटल प्रतिबंधित मांस थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी मो. वारिस के यहां खरीद-फरोख्त के लिए पहुंचाया जा रहा था.


उन्होंने बताया कि उक्त मामले में थाना कांड संख्या 136/2021 दर्ज कर लिया गया है व गिरफ्तार चार लोगों के अलावे वाहन मालिक व जलवाबाद निवासी मोहम्मद वारिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.


इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह के खिलाफ पत्नी ने घरेलू हिंसा का दर्ज कराया केस