
Koderma : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 एवं वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के परीक्षाफल में कोडरमा जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है. इसे लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिलेवासियों को बधाई दी. उपायुक्त ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल 98.126 प्रतिशत और वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा (संकाय-विज्ञान) का परीक्षाफल 97.64 प्रतिशत रहा.
इसे भी पढ़ें:यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
पूरे राज्य में कोडरमा जिला के छात्र-छात्राओं की रैंक


• सीएम स्कूल डोमचांच, प्रतिभा वर्मा ने 485 अंक प्राप्त कर 6th रैंक.
• हाई स्कूल कोडरमा के अनीश कुमार 483 अंक प्राप्त कर 8th रैंक.
• सीडी स्कूल झुमरी तिलैया की कतरुन नदा 482 अंक प्राप्त कर 9th रैंक.
• सीएम स्कूल डोमचाचं, लक्ष्मी पंडित 481 अंक प्राप्त कर 10th रैंक.
• हाई स्कूल कोडरमा के गोविंद कुमार 481 अंक प्राप्त कर 10th रैंक.




उपायुक्त ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिंदगी को बदलना है तो शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. प्रोजेक्ट रेल जैसे कार्यक्रम के माध्यम से हमने बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास किया है, जिसका फल आज हम सभी को मिला है.
कोडरमा जिला का वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा. जिसके लिए हम पूरी टीम को खासकर शिक्षा से जुड़े लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहेंगे, उन्होंने अपने अथक प्रयास से कोडरमा को इस मुकाम पर पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन ने लिए दो अहम फैसलेः कॉलेज निर्माण के लिए दी राशि, वनों की कटाई की होगी सीआइडी जांच
उन्होंने बताया कि 2016 में कोडरमा 12वें स्थान पर था, 2017 में कोडरमा छठा स्थान पर था, 2018 में 12वें स्थान पर था और 2019 में 7वें स्थान पर था. इस प्रकार 2022 में कोडरमा जिला प्रथम स्थान पर आया है.
उपायुक्त ने बताया कि कोडरमा जिले में आने वाले समय में कक्षा 6 से ऊपर तक के बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा और उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जाएगा.
कोडरमा जिला प्रथम आने की खुशी में उपायुक्त ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और बच्चों को केक भी खिलाये.
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:मांडर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे 4 हजार जवान, डीएसपी और इंस्पेक्टर करेंगे जोन की निगरानी