
Koderma : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कोडरमा की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया. संघ ने कर्मचारी, मजदूरों के मुद्दे के साथ बढ़ती महंगाई तथा डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार का विरोध किया. 15 जुलाई को अल्पाहार अवधि में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया.
इसे भी पढ़ें :मुकेश अंबानी का नया दांव, 6,600 करोड़ रुपये में खरीद सकते हैं JUST DIAL
उपस्थित कर्मचारियों ने मजदूर-कर्मचारी एवं किसान विरोधी नीति वापस लो, महंगाई पर रोक लगाओ, डीजल पेट्रोल की कीमतों में हो रही मूल्य वृद्धि पर रोक लगाओ जैसे नारे लगाए.


उपरोक्त मांगो की प्रति उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में महासंघ के जिलाध्यक्ष साथी शैलेंद्र कुमार तिवारी, जिला मंत्री शशि कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष राजकुमार दास, संयुक्त सचिव दिनेश रविदास एवं शशि कांत मणि, अंकेक्षक तरूण लाल, देवनंदन कुमार, पेयजल स्वच्छता के जिला मंत्री सुभाष चंद शर्मा, मोहन साव, भातु चौधरी, अरूण राणा, सहदेव राम, मुकेश कुमार के अतिरिक्त अनेकों कर्मचारियों ने भाग लिया.




इसे भी पढ़ें :हाइकोर्ट ने अधिकारियों का लगायी फटकार, कहा- जलस्रोतों पर अतिक्रमण नहीं हटाया, तो क्या किया