
Koderma: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोबियाडीह में जहरीले सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान धोबियाडीह निवासी विकास रजक (27 वर्ष) पिता बंशी रजक के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार पिछले दिनो हुई बारिश मे उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया था, शनिवार को वह क्षतिग्रस्त हुए अपने मकान की मरम्मति का कार्य कर रहा था. इसी दौरान वो शौच के लिए मकान के बगल झाड़ी में गया जहां उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया.
सांप के डसने की बात उसने अपने परिजनों को बताया. इस दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. जानकारी मिलने पर परिजन उसे आनन फानन मे कोडरमा सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दिहाड़ी मजदूरी करके गुजर बसर करता था. वह अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – हाथी के हमले में घायल ग्रामीणों का पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने जाना हाल, शुरू कराई बेहतर ट्रीटमेंट

