
Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित राजा तालाब में रविवार की शाम एक युवक के डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शिव मोहल्ला निवासी केबल ऑपरेटर बड़कू पांडेय शाम 4 बजे के करीब राजा तालाब घाट में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जिस कारण उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और घटना पर शोक व्यक्त करते हुये स्वजनों को ढांढस दिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.