
Koderma : जिले के बांझेडीह स्थित केटीपीएस में बुधवार को डीआरएम धनबाद आशीष कुमार बंसल कोडरमा बांझेडीह पावर प्लांट में फ्लाई एश लोडिंग करने के लिए प्रोत्साहित करने पहुंचे. मौके पर उन्होंने केटीपीएस को बताया की कैसे फ्लाई ऐश की लोडिंग की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जो भी कोयले के रैक आते हैं, उसी रैक से फ्लाई एश बोकारो और जमशेदपुर के सीमेंट कारखानों में भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:राजनीतिक उठापटक के बीच अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह
जिससे समय और लागत कम होगा. डीआरएम ने बुधवार दूसरे पहर बांझेडीह स्थित यार्ड का भी जायजा लिया. उन्होंने कोडरमा स्टेशन का जायजा लिया जिमसें मुख्य रूप से बीते दिन धनबाद-गया रेलखण्ड पर हुए मालगाड़ी का पहिया पटरी से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसका डीआरएम धनबाद ने जायजा लिया और घटना की जानकारी ली.


उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर की साफ सफाई का उचित व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कहा कि कोडरमा स्टेशन परिसर पर जल्द ही स्वचलित सीढ़ियां का निर्माण कराया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:जाड़े के मौसम में संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने रद्द की ट्रेनें