
Koderma : रविवार देर शाम को नगरखारा देवी मंडप के प्रांगण में कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता जलवाबाद निवासी राजो साव ने की. बैठक में यहां के लोगों को जागरूक बनाने के लिए ताकि यहां के नागरिक यह समझ सके कि ऐश फ्लाई से हमारे स्वास्थ्य पर कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा है.
बैठक में विभिन्न स्थानों से इंदरवा, जलवाबाद, कोडरमा, लखीबागी, दर्जीचक, तिलैया, चंदवारा, और विशेषकर जलवाबाद, नगरखारा, लोकाई के लोग जुटे. इस बैठक में निर्णय लिया गया की विधिवत एक संयोजक कमिटी बनायी जाय जिसके लिए 22 सितंबर बुधवार समय 10 बजे बरनवाल धर्मशाला में बैठक रखा गया है.
इसे भी पढ़ें :अजब-गजब : कुत्ते के लिए बुक करवा ली फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सारी सीटें, जानें कितने लाख किये खर्च
आज की बैठक में मुख्य रूप से साजिद हुसैन, सुधीर पांडे, सत्येंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, जयप्रकाश राम, अकाश भारती, हैदर अली, दिलीप कुमार पांडे, नारायण शर्मा, सुबोध शर्मा, प्रेम कुमार चंद्रवंशी, आरके बसंत, राजू साव, ललन सिंह, शंकर साव, सीता राम भगत, विनोद विश्वकर्मा, वीरेंद्र राम, संतोष चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार सिंह, संजय कुमार वर्मा, बैजनाथ साव तथा अन्य लोग उपस्थित थे.


इसे भी पढ़ें :IPL 2021 : फ्रेंचाइजियों में रिप्लेसमेंट के तौर पर और खिलाड़ी हुए शामिल, देखें फाइनल लिस्ट



