
Koderma: पत्नी का मायके जाना पति को लगा नागवार तो खा लिया जहर. मामला जिले के तिलैया थाना अंतर्गत मोरियामा का है. यहां धर्मेंद्र साहू (35, पिता कालू साहू) ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सदर अस्पताल में धर्मेंद्र साहू ने बताया कि बुधवार की रात्रि पत्नी के साथ मायके जाने के लिए जाने को लेकर बहस हो गई. उन्होंने पत्नी को मायके जाने से मना किया परंतु पत्नी नहीं मानी जिस कारण से उन्होंने घर में रखे सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन गुरुवार शाम सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज किया जा रहा है. वही डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाई कला निवासी कुसुम कुमारी पिता नरसिंह ने गुरुवार करीब 4 बजे परिजनों से हुई बहस के बाद सल्फास खा लिया. स्थिति बिगड़ते देख परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका भी इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: लातेहार: डेढ़ लाख की ठगी करने वाला बिहार का साइबर अपराधी गिरफ्तार