
Koderma: जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत उरवां की विधवा महिला ने गांव के पांच लोगों पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति के इंतकाल के बाद वह अपने पिता के साथ रहने आ गयी.
इसे भी पढ़ें: बैंककर्मी की पत्नी से 60 हजार की चेन की छिनतई
गांव का मो तौफीक उसपर बुरी नजर रखता था. दो दिन पहले 16 मार्च को मो तौफीक, मो जाकिर, मो तौकीर, मो शाकिर और मो इकबाल घर मे घुस गए और बलात्कार करने की कोशिश की. शोर करने पर उसकी मां पहुंची तब सभी वहां से भाग गए. घटना को लेकर भादवि की धारा 376, 511, 34 के तहत कांड संख्या 40/21 दर्ज किया गया है.