
Kolkata: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर दल अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए कोलकाता में रैली करने वाले थे. लेकिन कोलकाता पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी जिसके बाद यह रैली रद्द कर दी गई है. इसकी जानकारी पार्टी के नेता जमीरुल हसन ने दी.
इसे भी पढ़ें: फिर कहर बरपाने की ओर कोरोना, एक दिन में मिले दस हजार मामले
हसन ने बताया कि पार्टी ने रैली के लिए 10 दिन पहले आवेदन दिया था और बुधवार शाम को उन्हें बताया गया कि आवेदन खारिज कर दिया गया है. वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एआईएमआईएम पर हमला करते हुए उसपर मुस्लिमों के वोट बांटने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: फरवरी में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत तीसरी बार बढ़ी, अब 25 रुपये की वृद्धि
वहीं, सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘एआईएमआईएम द्वारा आयोजित रैली को अनुमति न मिलने में हमारी कोई भूमिका नहीं है, जो कि बंगाल में भाजपा की परोक्ष प्रतिनिधि के अलावा और कुछ नहीं है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे ने चुपके-चुपके कम दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ाया