
New Delhi : केरल के कोझीकोड स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटक मिलने से पूरे इलाके में सनसनी है. विस्फोटक का यह बड़ा जखीरा चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से बरामद हुआ है. रेलवे सुरक्षा बलों ने पैसेंजर ट्रेन से 100 से भी ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर बरामद किये हैं.
वहीं, विस्फोटक मिलने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. अबतक जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार महिला तमिलनाडु की रहने वाली है. उसने बताया कि वह कुआं खोदने के लिए जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी. बता दें, पुलिस की तलाशी में महिला की सीट के नीचे से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं.
इसे भी पढ़ें :अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक लदे स्कॉर्पियो में थी चिट्ठी, लिखा- “मुकेश भाई, ये तो सिर्फ ट्रेलर है…”
वहीं, पूछताछ में महिला इसी बात पर अड़ी है कि वो कुंआ खोदने के इरादे से जिलेटिन की छड़े ले जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर के पास से भी एक कार में में विस्फोट मिले है. दरअसल मुकेश अंबानी के घर एक स्कॉर्पियो कार मिली है जिसमें कुछ जिलेटिन मिले हैं.
इसे भी पढ़ें :गुमला में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी