
New Delhi: शहरी विकास मंत्रालय की ओर से तैयार ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की घोषणा कर दी गयी है. भारत में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में ईज ऑफ लिविंग के मामले में बेंगलुरु टॉप पर रहा. बेंगलुरु के अलावा पुणे और अहमदाबाद जैसे शहर भी लिस्ट में उपर हैं. वहीं बरेली, धनबाद और श्रीनगर आखिरी पायदान वाले शहरों में से रहे हैं. बात 10 लाख से कम की आबादी वाले शहरों की करें तो इसमें शिमला पहले स्थान पर है और बिहार का मुजफ्फरपुर आखिरी नंबर पर आता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ही ईज ऑफ लिविंग को भी बेहतर करने पर जोर दिया है. ऐसे में यह लिस्ट मायने रखती है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में हुई घोषणा, जानिए कब होंगे पंचायत चुनाव
लिस्ट में कुल 111 शहरों की रैंकिंग जारी की गई. पहली बार 2018 में यह इंडेक्स जारी किया गया था. जिसमें गवर्नेंस, आइडेंटिटी एंड कल्चर, एजुकेशन, हेल्थ, सेफ्टी, इकॉनमी, अफोर्डेबल हाउसिंग, लैंड यूज प्लानिंग, पब्लिक ओपन स्पेस, ट्रांसपोर्टेशन और मोबिलिटी जैसे 15 मानकों के आधार पर इस रैंकिंग को जारी किया जाता है. आने वाले तीस सालों में देश की 50 फीसदी आबादी शहरों में होगी.
ऐसी स्थिति में हमें शहरी ढांचे को मजबूत और विकसित करने के लिए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर जोर दिया जा रहा है.
मंत्रालय ने ‘म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स 2020’ का ड्राफ्ट भी तैयार किया है. 10 लाख से अधिक आबादी वाली म्युनिसिपलिटीज में से इंदौर सबसे आगे है. इसके बाद सूरत और भोपाल का नंबर आता है. वहीं गुवाहाटी, कोटा और श्रीनगर जैसे शहर आखिरी नंबर पर हैं. यदि 10 लाख से कम आबादी वाले नगर निकायों की बात करें तो इस मामले में नई दिल्ली म्युनिसिपल टॉप पर है. 10 लाख से कम आबादी वाले नगर निकायों में शिलॉन्ग, इम्फाल और कोहिमा आखिरी नंबर पर हैं.
इसे भी पढ़ें: नये संसद भवन में प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के लिये बनेंगे सुरंग
10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
1. बेंगलुरू- 66.70
2. पुणे- 66.27
3. अहमदाबाद- 64.87
4. चेन्नई- 62.61
5. सूरत- 61.73
6. नवी मुंबई- 61.60
7. कोयम्बटूर- 59.72
8. वडोदरा-59.24
9. इंदौर- 58.58
10. ग्रेटर मुंबई- 58.23
10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
1. शिमला- 60.90
2. भुवनेश्वर- 59.85
3. सिल्वासा -58.43
4. काकिनाडा- 56.84
5. सेलम- 56.40
6. वेल्लोर- 56.38
7. गांधीनगर- 56.25
8. गुरूग्राम -56.00
9. दावनगेरे -55.25
10. तिरुचिरापल्ली- 55.24