
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी द प्लूरल्स पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. “8 दिशा आठों पहर” नाम से जारी मेनिफेस्टो में पार्टी ने बिहार के लोगों से आठ वादे किये हैं. आठ प्वाइंट और कई सब-प्वाइंट में पूरे विस्तार से जानकारी दी गयी है.
द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट किया, “द प्लान: टोटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन और सबका शासन. द प्लुरल्स पार्टी मेनिफ़ेस्टो (2020-2030): “8 दिशा आठों पहर”
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी आये नीतीश के निशाने पर, कहा, बिना ज्ञान के नौकरियां देने का वादा करने वाले कहीं अपना धंधा न चालू कर दें


पार्टी मैनिफेस्टो की मुख्य बातें




द प्लान: टोटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन और सबका शासन।
द प्लुरल्स पार्टी मेनिफ़ेस्टो (2020-2030): “8 दिशा आठों पहर” 👇#LetsOpenBihar #30YearsLockdown #ChooseProgress pic.twitter.com/wiaviG3TgV— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 18, 2020
- आठ डेवेलपमेंट जोन में बिहार का विकास
- प्रत्येक डेवलपमेंट जोन में आठ औद्योगिक जोन की स्थापना
- कृषि को उद्योग का दर्जा
- हर जोन में एक लाख स्टार्ट-अप: कृषि, उद्योग, आइटी, फाइनेंस संबंधित
- हर जोन में फ्लड एंड इरिगेशन सिस्टम
- प्रत्येक जोन में लर्निंग के आठ स्टेट ऑफ द आर्ट शिक्षा केंद्र
- प्रत्येक वार्ड व पंचायत में आठ बुनियादी इंस्ट्रक्चर
- गरीबी रेखा के नीचे के परिवार को जीवन की आठ बुनियादी सुविधा
इसे भी पढ़ें –गाड़ी में लदीं भैंसों के बीच बैठा था युवक, हुआ एक्सीडेंट, छह भैंसों समेत युवक की मौत
राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराने की मांग
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी ने बीते 17 अक्टूबर को राष्ट्रपति को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने बिहार में निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी.
पत्र में उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि मूल रूप से दरभंगा जिले की रहने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें – बिहार चुनाव : सियासी पारा गरम करने योगी की इंट्री 20 OCT को, यूपी-बिहार सीमा से लगे क्षेत्रों में करेंगे प्रचार