
New Delhi: अक्सर विवादों में घिरने वाले बाबा रामदेव का फिर विवाद से वास्ता पड़ गया है. इस बार महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी की वजह से विवाद के घेरे में आ गए हैं. शनिवार को पुणे के योग शिविर बाबा में कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं. मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. बाबा जब ये टिप्पणी कर रहे थे तब मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं. इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि बाबा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने बाबा रामदेव ने जो टिप्पणी की है वह अमर्यादित और निंदनीय है. इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. इधर, इस बयान पर राजनीति भी होने लगी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा कि अमृता फडणवीस ने बाबा की टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया. इन्होंने आगे कहा कि जब राज्यपाल शिवाजी महाराज पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के गांवों को अपनी राज्य की सीमा में मिलाने की धमकी देते हैं, अब बीजेपी प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं, तो सरकार चुप रहती है. क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली के पास गिरवी रख रखी है?