
Mumbai : मशहूर अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ के बारे में KBC के एक एपिसोड में बिग बी अमिताभ बच्चन ने ऐसी टिप्पणी कर दी है कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. गीता गोपीनाथ द्वारा ट्वीट किए गये वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी प्रतियोगी से सवाल पूछते है कि इमेज में दिखाया जाने वाला अर्थशास्त्री किस संगठन का मुख्य इकॉनोमिस्ट रहा है. इसके बाद स्क्रीन पर गीता गोपीनाथ की इमेज आ जाती है. जिन्हें देखकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि इतना खूबसूरत चेहरा है, इकोनॉमी के साथ इन्हें कोई जोड़ ही नहीं सकता.
इसे भी पढ़ें :हाइकोर्ट ने सरकार से पूछा – अदालतों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाये गये
Ok, I don’t think I will ever get over this. As a HUGE fan of Big B @SrBachchan, the Greatest of All Time, this is special! pic.twitter.com/bXAeijceHE
— Gita Gopinath (@GitaGopinath) January 22, 2021
गीता गोपिनाथ के चेहरे को बताया था खूबसूरत
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ये वीडियो उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि वह मिस्टर बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं, जिन्हें उन्होंने “ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” के रूप में संबोधित किया.
बिग बी के कमेंट को लेकर यूजर्स ने उठाए सवाल
जहां एक तरफ गीता गोपीनाथ वीडियो को शेयर कर अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रही है तो वहीं कुछ यूजर्स बिग बी के कमेंट को लेकर निशाना भी साध रहे हैं. दरअसल कुछ यूजर्स का कहना है कि अमिताभ बच्चन द्वारा किया गया कमेंट सुपरस्टार की एक सेक्सिस्ट टिप्पणी थी.