
New delhi : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया दौरे पर है। वहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट में मुकाबला है। दो दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हुआ। पहले दो मुकाबलों में बुरी तरह पिछड़ने के बाद तीसरे मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया। अब वहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। अब क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरीज का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें :आरएसएस चीफ मोहन भागवत कल बिहार आयेंगे, कांग्रेस को पच नहीं रहा, , कहा, नीतीश नजर रखें…
टी-20 का शेड्यूल
टी-20 सीरीज की 4 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में होगा। दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जो रविवार 6 दिसंबर को खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मैच में भी सिडनी में ही खेला जाएगा जो मंगलवार 8 दिसंबर को आयोजित होगा।
ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक, टी20 मैच शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होंगे, लेकिन भारतीय समय के मुताबिक उस समय दोपहर के 1 बजकर 40 मिनट हो रहे होंगे। ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज रात में खेली जाएगी, लेकिन समय के अंतर की वजह से प्रसारण दोपहर को होगा।
टेस्ट का 17 दिसंबर से
टी-20 के बाद वहां भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। यह सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें :नहीं रहे MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस