
New delhi : अगर आप अपने लैंडलाइन से किसी के मोबाइल पर फोन लगाना चाहते हैं तो कॉल से आपको आज से पहले 0 लगाकर नंबर डायल करना होगा. इससे पहले यह सुविधा क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए थी.
आज से देश में किसी भी लैंडलाइन फोन (landline phone) से मोबाइल नंबर (Mobil number) पर फोन करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. नए नियमों के मुताबिक, अब लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर बात करने के लिए शून्य (Zero) लगाना होगा. इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें :जानें, फोन करने पर अब अमिताभ बच्चन की जगह किसकी सुनाई देगी आवाज
इस बारे में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 20 नवंबर को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया था. इस सर्कुलर में कहा गया था कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई (TRAI) की सिफारिशों को मान लिया गया है. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है.
जीरो से तैयार होंगे 254.4 करोड़ नंबर
डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी. यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी. इससे आगे चलकर नए नंबर भी कंपनियां जारी कर सकेंगी.
इसे भी पढ़ें :भारत का ऑस्ट्रेलिया दौराः अब नवदीप सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर