
New delhi : देश इस वक्त जानना चाह रहा है कि कौन शख्स था जिसने आंदोलनकारी किसानों के बीच घुसकर लाल किले पर खालसा पंथ के निशान साहिब का झंडा फहरा दिया.
सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहराया, वह पंजाब के तरनतारण जिले का निवासी है.
निशान साहिब वाला झंडा फहराने वाले युवक की पहचान का दावा उसके रिश्तेदार ही कर रहे हैं. इतना ही वे बड़े गर्व के साथ इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.
सोशल साइट्स पर वायरल हुए 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में झंडा फहराने वाले युवक का नाम जुगराज सिंह बताया जा रहा है. वीडियो में जुगराज का एक रिश्तेदार भी दिख रहा है, जो कि उसके पिता और दादा का परिचय कराता है.
दावा है कि जुगराज ने ही दिल्ली के लाल किले पर खालसा पंथ का निशान साहिब वाला झंडा फहराया था. वीडियो में जुगराज सिंह के दादा गर्व से अपने पोते को आशीर्वाद देते हुए भी दिख रहे हैं.
वीडियो में वह कह रहे हैं कि ये गर्व की बात है कि पूर्व में विजय का खालसा ध्वज लाल किले पर फहरा था, अब 2021 में एक और विजय का झंडा फहराया गया।