
Ranchi: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रेडिशन ब्लू होटल के पास चाकूबाजी की घटना हुई है. इस चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. चुटिया थाना प्रभारी ने बताया है कि घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. उसने बताया कि होटल में खाने-पीने को लेकर हुई विवाद में चाकूबाजी हुई है. विवाद इतना बढ़ गया कि तीन-चार युवक आकर होटल वाले से मारपीट करने लगे. इसी बीच दोंनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:नौकरी एक भी दी नहीं , छात्रों के 20 करोड़ रुपये से अधिक दबाये बैठा है जेएसएससी
शहर में नहीं थम रही है चाकूबाजी की घटनाएं:


19 दिसंबर अरगोड़ा इलाके में शनिवार की देर रात चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार अरगोड़ा बस्ती में शनिवार की रात नशे के दौरान युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गया था. इस विवाद में एक पक्ष के युवक ने रोहित कुमार नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक के पेट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आयी थीं.


इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों की जांच के लिए सरकार व ट्विटर को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस