
Jamshedpur : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत विनोवा भावे आश्रम में नशा कर रहे अंकित यादव और उसके साथी मो रेयान पर राम बस्ती के युवकों ने जानलेवा हा कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इधर बस्ती के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनो घायलों के तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अंकित को हल्की चोटें आई है जबकि रेयान के शहरी पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए है. अंकित यादव बर्मामाइंस के सिदो–कान्हो बस्ती का रहने वाला है और लकड़ी टाल में काम करता है जबकि मो रेयान बागबेड़ा के डीबी रोड का रहना वाला है. वह पान गुमटी चलता है.
अंकित ने बताया कि वह और रेयान बस्ती में नशा कर रहे थे तभी राम बस्ती के ऋतिक कर्मकार, संजू, शिवा कर्मकार, विशाल और अन्य 10 से 15 युवक आए और अचानक उनपर हमला कर दिया. वे लोग जान बचाने की कोशिश करने लगे पर सभी ने दोनो की पिटाई शुरू कर दी. सभी लाठी–डंडा और धारदार हथियार के साथ थे. हमले में रेयान को ज्यादा चोटें आई है.


ये भी पढ़े : IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ी

