
Ranchi : खूंटी एसपी अमन कुमार ने गुरुवार को मारंगहादा थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में दर्ज किये गये मामलों के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही अभिलेखो का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की हकीकत को जाना. इस दौरान नक्सल कांडों की भी जानकारी ली. एसपी ने थाना प्रभारी को गंभीर मामलों में दर्ज कराये गये कांडों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने थाने में आनेवाले फरियादियों को फ्रेंडली पुलिस के तहत उनसे बरताव करते हुए उनके मामलों को गंभीरता से लेने व उस पर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें:बिहार में 83,300 पदों पर शिक्षक, प्रधान शिक्षक और शारीरिक अनुदेशकों की जल्द निकलेगी बहाली: शिक्षा मंत्री

